नवीन चौहान, हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 16 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मारूति कार में अवैध शराब भरकर सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद शराब और कार को सीज कर दिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सोमवार की रात्रि पुलिस की टीम कांटेबल अमित राणा और नानक चौहान के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मारूति कार को चेकिंग के लिये रोकने का इशारा दिया। कर चालक ने पुलिस को देखते ही का की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर कार को रोक लिया। जब कार की डिग्गी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गये युवक ने अपना नाम आमिर पुत्र असरफ निवासी ग्राम दादूपुर, सलेमपुर थाना रानीपुर बताया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा, जानिये पूरी खबर

