अवैध खनन के वाहन को पथरी पुलिस ने किया सीज




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। खनन का काम शुरू होते ही अवैध खनन का काम शुरू हो गया है। खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं और पुलिस के लिए चुनौती बड़ी हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खनन माफियाओं यहां ने डेरा जमा लिया है। इसी के चलते खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। पथरी पुलिस ने इसी मुस्तैदी के चलते एक डंपर वाहन को सीज कर अवैध खनन के खेल पर लगाम कसनी शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह पथरी पुलिस की टीम चैकिंग पर थी, इसी दौरान ग्राम कटारपुर के पास अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पथरी चौकी प्रभारी गजेन्द्र बहुगुणा पुलिस बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने वहां एक डम्पर यूके 08 सी- ए 6663 को बिना रॉयल्टी के माल ले जाते हुए पकड़ा। जब चालक से रॉयल्टी के संबंध में कागज दिखान को कहा तो वह झूठी कहानी सुनाने लगा। पुलिस ने डम्पर को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट आला अधिकारी को भेज दी है। बता दें कि खनन पट्टे खुलने के बाद से ही खनन माफिया गंगा का सीना चीरने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए खनन निरोधक दस्ता गठित कर दिया है। उन्होंने थाने की पुलिस को अवैध खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कराने के सख्त आदेश दिए हैं। जिसके चलते पथरी, लक्सर, भागपुर, खानपुर, बुग्गावाला, श्यामपुर आदि क्षेत्रों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।