नवीन चौहान, हरिद्वार। दहेज के लिए पुत्रवधू को बिजली का करंट लगाकर उत्पीड़न करने वाले आठ लोगों के खिलाफ पथरी पुलिस ने दहेज एक्ट का मुकद्मा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस केस की तफ्तीश करने में जुट गई है।
पथरी थाना क्षेत्र के गांव एथल निवासी नासिर अली पुत्र इब्राहिम ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व वसीम पुत्र इरशाद निवासी रणसुरा लक्सर के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी में वसीम और उनके परिजनों को अपनी हैसियत के हिसाब से काफी दान-दहेज दिया था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही वसीम व उसके परिजन कार की मांग करने लगे। जब कार देने में असमर्थता जताई तो ससुराल वाले बेटी को तंग करने लगे। इतना ही नहीं बिजली का करंट लगाने के साथ उसको मारा-पीटा जाता था। इस पर भी दहेज की मांग पूरी न होने पर वसीम व उसके परिजनों ने उसकी बेटी को धक्के देकर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत महिला हेल्प लाईन को की गई, जहां पर उक्त सभी आरोपियों ने गलती को नहीं स्वीकारा। महिला हेल्प लाईन ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की संस्तुति कर दी। पथरी थाना प्रभारी गजेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि वसीम पुत्र इरशाद, इरशाद, वकील, रफीला, हसीन, शकील, शकीला व मेहराना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
कार के लिए पुत्रवधु को लगाते थे बिजली को करंट, जानिए पूरी खबर

