निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने दाखिल किया अपना नामांकन




Listen to this article

नवीन चौहान.
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। हरिद्वार लोक सभा सीट पर आज निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। वर्तमान में उमेश कुमार विधायक हैं।

निर्वाचन कार्यालय से आज कांग्रेस की ओर से तेलूराम ने दो सैट लिये। यूकेडी से मोहन सिंह असवाल ने दो सैट लिये। आम इंसान विकास पार्टी से आकिल अहमद ने दो, निर्दलीय नूर मोहम्मद ने एक, अकरम हुसैन ने एक, प्रबोध चंद डबराल ने दो, विजय कुमार ने दो नामांकन फार्म लिए।

कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं है। प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी असमंजस में है कि जनता के बीच प्रचार करें भी तो किसका नाम लेकर। हालांकि दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी।