हरिद्वार डीएम और एसएसपी पहुंचे रूड़की जेल, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जेल में मोबाइल चलाने की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके रूड़की जेल परिसर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। दोनों अफसरों ने जेल परिसर में कैदियों की बैरिकों की बारीकी से पड़ताल की गई। जेल में मोबाइल व अन्य कोई सामान बरामद नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी दीपक रावत को जेल परिसर के भीतर कैदियों के मोबाइल चलाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर जिलाधिकारी दीपक रावत तत्काल एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के साथ रूड़की जेल परिसर में निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने इस निरीक्षण को बेहद गोपनीय रखा। डीएम दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बड़ी बारीकी से बंदियों की बैरिकों का निरीक्षण किया। जेल परिसर में कई स्थानों पर चेकिंग की गई। कैदियों के सामान को भी देखा गया। लेकिन जब कैदियों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ तो दोनों अफसरों ने राहत महसूस किया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि जेल में मोबाइल की सूचना पर कैदियों की बैरिकों का निरीक्षण किया गया है। जेल में कोई मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।