सीएम के फेसबुक और ट्वीटर पर करोंगे शिकायत तो होगा समाधान, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। सोशल मीडिया एक ताकत के रूप में उभर रहा हैं। सोशल मीडिया का उपयोग प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनहित के लिये करना चाहते है। इसीलिये उन्होंने सभी जनपदों के डीएम और एसएसपी को सोशल मीडिया पर आने वाले शिकायत और सुझावों पर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश जारी किये है। ये शिकायते फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकांउट पर भी की जा सकती है। सीएम के इस आदेश के बाद प्रदेश की तमाम जनता को अपनी शिकायतें लेकर परेशान नहीं होना पडे़गा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता की समस्याओं को दूर करने के लिये काफी संजीदा है। वह प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक निकटता से जुड़ना चाहते है। जनता की तमाम परेशानियों को दूर करने के लिये तत्काल एक्शन लेना चाहते है। इसीलिये उन्होंने जनसंचार के माध्यमों का उपयोग करने का निर्णय किया है। इसी के चलते सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकाउंट पर जनहित के तमाम मुद्दे और जनसमस्याओं का संज्ञान लिया जाये। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जो ट्वीटर और फेसबुक पर अपलोड किया जाता है। उस पर आने वाली जनता की प्रतिक्रियाओं को चाहे वो शिकायत, सुझाव और समाधान हो तत्काल संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिये भेजा जाये। जो शासन से संबंधित हो उन शिकायतों को शासन को भेजा जाये । इस के अलावा सोशल मीडिया पर आने वाली तमाम शिकायतों और निवारण की मासिक रिपोर्ट तैयार कराकर उनके कार्यालय को भेजी जाये। उत्तराखंड शासन की सचिव राधिका झा की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सोशल मीडिया के संबंध में निर्देश सभी 13 जनपदों के जिलाधिकारियों और एसएसपी को जारी कर दिये गये है।