हरिद्वार की सड़क पर युवक को नंगा करके की पिटाई, वीडियों में देंखे




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक वीडियो हम आपके लिये लाये है। इसमें खबर लिखने की जरूरत ही नहीं है। फिर भी हम इस घटना और वीडियो के बारे में पूरी सच्चाई बताने का प्रयास करेंगे। आपकों ये बताने की कोशिश करेंगे की भीड़ का हीरों बनने के लिये किस तरह भारत के लोग बीच सड़क पर कानून का माखौल उडाते है। ऐसे लोगों की नजर में कानून की कोई इज्जत नहीं है। आदमी की कोई जिंदगी की कोई परवाह नहीं है। सरेराह सड़क पर एक आदमी को नंगा करके लात घूसों से मारा जाता है। पुलिस का सिपाही अगर सही वक्त पर नहीं पहुंचता तो शायद ये लोग इस व्यक्ति की क्या हालत करते अंदाजा लगाना संभव नहीं है। पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं करती है। पुलिस के पास इतनी गंभीरता से सोचने का वक्त ही नहीं है। मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली ये खबर है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।

https://youtu.be/CGzvh1zeQEY?t=3

समय सुबह करीब 12 बजे का है। वाल्मीकि चौक के पास पुल पर भीड़ लगी है। भीड़ तमाशबीनों की है। भीड़ को देखने वाले लोगों का मजमा लगा है। एक व्यक्ति को कुछ युवक बड़ी बेहरमी से लात घूसों से पिटाई कर रहे है। युवक के कपडे़ फाड़ दिये गये है। वह नंगा बदन हो गया है। सर्दी के मौसम में युवक के नंगे शरीर पर लात घूसों की बारिश हो रही है। कभी पेट पर तो कभी पैरों पर मारने वालों को खुद नहीं पता कि किसलिये मार रहे है। बस युवक पर प्रहार किये जा रहे है। युवक की पैंट फट जाती है। वह नंगा होने लगता है। इस पर भी मारने वालों को तरस नहीं आता है। वह युवक की पिटाई जारी रखते है। लोगों की भारी भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रहती है। इसी दौरान बाइक पर सवार एक पुलिस कांस्टेबल वहां मारपीट होता हुआ देखता है। सिपाही उस पीड़ित युवक को एक आटो में बैठाकर ले जाता है। भीड़ से मालूम चलता कि युवक किसी का मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। मोबाइल किसका था ये किसी को नहीं पता। कोई पीड़ित वहां मौजूद नहीं था। लेकिन उस युवक को सरेराह बेदर्दी से पीटने का अधिकार किसने दे दिया। भीड़ की नजर में सड़क पर एक युवक की पिटाई करने वाले हीरो बन गये। ऐसे ही अगली किसी की पिटाई करने के लिये उनके हौसले बुलंद हो गये। अगली बार वो फिर किसी को इसी तरह मारेंगे। कानून का मजाक उडायेंगे। भीड के हीरो बन जायेंगे। लेकिन मानवाधिकार क्या किसी को मारने का अधिकार देता है। ये छोटी और सामान्य सी बात है। सड़क पर लोगों को पीटकर हीरों बनने वालों को पुलिस सजा देंगी। ये बड़ा सवाल है।