कुख्यात के राजदार आशीष ने पत्रकारों और पुलिस के नाम उगले, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी का राजदार बनकर डॉन बनने का सपना देख रहे आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। पुलिस ने राठी से संबंध रखने के कई पुख्ता के साथ आशीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में आशीष ने कई पत्रकारों और पुलिस के नामों का खुलासा किया है। जो टुल्ली की मदद किया करते थे। इसी के अलावा पुलिस आरोपी आशीष को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद कई राज से परदा उठायेंगी।
नगर कोतवाली पुलिस और कनखल पुलिस ने कनखल के प्रॉपटी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रद्युम्न अग्रवाल पर कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम की धमकी देकर डराने का संगीन आरोप लगे थे। कनखल थाने और नगर कोतवाली में कई मुकदमे प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ दर्ज हुये। तमाम मुकदमों की विवेचना की गई तो पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगते चले गये। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि प्रद्युम्न अग्रवाल को तो खुद सुनील राठी ने जेल में मिलने की धमकी दी है। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करानी शुरू कर दी। पुलिस जांच में एक के बाद एक कई सच सामने आने लगे। पुलिस को पता चला कि कनखल का प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली कुख्यात सुनील राठी के संपर्क में है और उसका राजदार हैं। पुलिस ने तमाम सबूतों को पुख्ता कर लिया। जिसके बाद देर रात पुलिस टीम ने आशीष शर्मा के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आशीश शर्मा उर्फ टुल्ली ने कई चौंकाने वाली बाते पुलिस को बताई। आशीश ने कई पत्रकारों और पुलिस के नाम उगले। जो आशीष की मदद किया करते थे। इसके अलावा आशीष ने सुनील राठी से जेल में मुलाकात होने और दोस्ती होने की बात को स्वीकार किया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि आशीष शर्मा को रिमांड पर लिया जायेगा। आशीष ने कई पत्रकारों और पुलिस के नाम भी बताये है। सब नामों पर जांच कराई जायेगी। आरोपी आशीष शर्मा से खुद मैं भी पूछताछ करूंगा।