सीओ का बेटा भी आरोपी आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली के खेल में, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान 

हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के राजदार प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आशीष शर्मा ने कई राज से परदा उठाया है। आरोपी टुल्ली पुलिस महकमे में दारोगाओं के स्थानांतरण में भी दखल रखता था। अपने चहेतों पुलिसकर्मियों को थानेदारी दिलाने के लिये नेताओं से पैरवी कराता था। उक्त नेता दारोगा की तारीफ में पुलिस अफसरों के सामने कसीदे गढ़ते थे। कुछ पुलिसकर्मियों की जेब गरम की गई है तो कई लोगों को फ्लैट तक दिये गये हैं। जबकि एक पुलिस क्षेत्राधिकारी का बेटा भी टुल्ली की दलाली करता था। ये तमाम चौंकाने वाली बाते पुलिस पूछताछ में सामने आई है। पुलिस कई और रहस्यो से परदा उठाने के लिये आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस सभी आरोपियों को बेनकाव करेंगी।
धर्मनगरीवासियों को बदमाशों के आतंक से निजात दिलाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। इसीलिये वह बदमाशों के संपर्क सूत्रों पर शिकंजा कस रहे है। कनखल के प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल पर दर्ज मुकदमों की विवेचना हुई तो आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली का नाम कुख्यात बदमाश सुनील राठी से होने की बात पुख्ता हो गई। पुलिस ने तमाम सबूतों को तस्दीक कराने के बाद आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी गिरफ्तारी के दौरान आशीष शर्मा ने पुलिस से कई राज उगले। हालांकि वो तमाम नेता, पत्रकार और पुलिस के नाम पर तो जांच कराई जा रही है। लेकिन आशीष ने शहर में इज्जतदार बनने वाले तमाम सफेदपोशों की पोल भी खोलकर रख दी है। तमाम जानकारी हासिल करने वाले पुलिस अफसरों ने भी दांतो तले अंगुली दबा ली। आरोपी ने पुलिस को पूरी सच्चाई उगल दी। आरोपी ने बताया कि किस तरह 3500 की रकम से प्रॉपर्टी का कारोबार शुरू करके कारोबार की उंचाईयों को छूआ हैं। आरोपी आशीष शर्मा ने सफेदपोशों से कनेक्शन का पूरा चिट्ठा पुलिस के सामने रख दिया हैं। आरोपी आशीष ने पुलिस को कई ऐसी चौंकाने वाली जानकारी दी कि पुलिस अफसर भी सकते में आ गये हैं। पुलिस आरोपी आशीष की रिमांड मंजूर होने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद पूछताछ का क्रम जारी रखा जायेगा।