मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, आवाज आयी अबकी बार 400 पार




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में इस कदर जनसैलाब उमड़ा कि पंडाल की जगह भी छोटी पड़ गई। जितनी भीड़ पंडाल के अंदर थी उससे कई गुना भीड़ पंडाल के बाहर दिखायी दे रही थी।

अपने जनप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए दूर दूर से आयी जनता धूप में भी उनका खड़े होकर इंतजार करती रही। धूप—गरमी की परवाह किये बिना मोदी जी के संबोधन को ध्यान ने सुना। भीड़ से बार आर यही आवाज आ रही थी ​फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार।

वीडियो में सुने क्या बोली जनता:—