नवीन चौहान.
सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में से एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। आरोपी का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से बताया गया है कि मुंबई पुलिस का कहना है थापन को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना मामले में पुलिस ने विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) को गिरफ्ताा किया था। विक्की और सागर को गुजरात के कच्छ से जबकि अनुज थापन और सोनू कुमार चंदर बिश्नोई को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।