आकाश कुमार, मेरठ। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन कर अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहाकि इस समय देश और प्रदेश में रामभक्तों की सरकार है। अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए। शिवसेना ने आज का दिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कमिश्नरी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम अपना ज्ञापन दिया। शिवसेना के जिला प्रमुख धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा रामभक्तों का सपना पूरा नहीं होगा। अयोध्या में राम मंदिर बनवाये जाने का शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सकंल्प लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।