पुण्य तिथि पर याद किये गए बाबा साहेब




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बुधवार को डीएन डिग्री कॉलेज के छात्र संघ के महामंत्री पद के दावेदार दर्शन सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर के उद्घोष के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई जो सोफीपुर से कैश कॉलेज होते हुए अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंची। यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा बताया कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब का जन्मदिन तो मनाया जाता है परंतु उनकी पुण्यतिथि को याद नहीं किया जाता। कहा कि हमें बाबा साहेब को केवल संविधान निर्माता के रूप में नहीं देखना चाहिए। कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक एकीकरण पर जो कार्य किया, उसे हमें सर्वसमाज में याद करना चाहिए। इस दौरान नीरज कुमार, मयंक, शिवम सिंघानिया,सुमित प्रकाश, नितिन,रवि आदि छात्राओं का योगदान रहा।

a1