मेरठ। एनएच- 119 पर थाना इंचौली के पास अज्ञात बदमाशों ने एल्युमिनियम व्यापारी के आफिस पर पहुंच कर उस पर कई राउंड गोली चलायी। हमले में व्यापारी बाल बाल बच गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इंचौली निवासी जमील अहमद की इंचौली थाने के पास एल्युमिनियम की फैक्ट्री है। पीड़ित जमील के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में बाइक सवार अज्ञात बदमाश फैक्टरी पर उसके आफिस पर पहुंचे और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। उस वक्त आफिस में तीन लोग थे। आफिस तक आए बदमाशों की संख्या सीसीटीवी में चार दिखायी दे रही है।
जमील ने हमलावरों का मुकाबला भी किया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके की और दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले। जमील का कहना है कि पूरी घटना आफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुट गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं व्यापारी जमील और उसका परिवार दहशत में है।



