–जिला पंचायत की तीन सदस्य टीम में रानी देवयानी, सत्तार और अमीलाल
नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार जिला पंचायत का कार्यभार भाजपा विधायक की पत्नी रानी देवयानी, पूर्व विधायक शहजाद के भाई सत्तार और अमीलाल देखेंगे। शासन से अनुमति मिलने के बाद तीन सदस्य कमेटी को जिला पंचायत का कार्यभार सौंप दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक रावत की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के तौर पर जिला पंचायत अधिकारी रमेश त्रिपाठी ने शासन का पत्र उनको सौंपा। जिला पंचायत के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराये। इन तीनों के समर्थन में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और पंचायत के सदस्य व ग्रामीण पहुंचे। सभी में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी की बर्खास्तगी के बाद गुरूवार की शाम भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी प्रहलादपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य देवयानी व पूर्व विधायक शहजाद के भाई सत्तार जिला पंचायत सदस्य सोहलपुर सिकरोढ़ा क्षेत्र से व अमीलाल जिला पंचायत सदस्य हरचंदपुर क्षेत्र से इन तीनों की एक कमेटी शासन ने गठित कर पंचायत के कार्यो के लिये नियुक्त कर दी। शासन से अनुमति मिलते ही तीनों लोग भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन में पहुंचे। इस अवसर पर देवयानी ने कहा कि वह पंचायत के कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ चलायेगी। बोर्ड के सभी सदस्यों का पूरा सम्मान किया जायेगा। तथा सबका साथ-सबका विकास इस धैय के साथ पंचायत के रूके हुये कार्यो को पूरा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो भ्रष्टाचार हुये है उनकी निष्पक्षता से जांच कराई जायेगी। कमेटी के दूसरे सदस्य सत्तार ने कहा कि पंचायत के हित के लिये सभी एकजुट होकर एकराय बनाई है। जनता का हित सर्वोपरि है। अमीलाल ने भी विकास कार्यो को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उसे भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। पूरी पारदर्शिता से पंचायत बोर्ड को चलाया जायेगा। सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्यो को गति प्रदान की जायेगी।