हरिद्वार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस की रही धूम, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,हरिद्वार। धर्मनगरी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी विभागों व निजी शिक्षण संस्थानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भारत के वीर बहादुर जवानों के परिवारों के कल्याणकारी योजनाओं के लिये धन जुटाया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने शहीद सैनिकों को याद कर अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। SHASTRA SENA JHAND DIVAS KE AVSAR PAR JILAADHIKARI KO TOKEN FLAG BHENT KARTE HUE SAINIK KALYAN ADHIKARI C.S. NEGI
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल सिंह नेगी ने रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी दीपक रावत के ऑफिस पहुंचकर टोकन फ्लैग्स देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ दान देकर योगदान दिया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस मनाने का उदेद्श्य सेवारत व सेवा निवृत्त सैनिकों तथा देश की रक्षा के लिये प्राण गंवाने शहीदों की विधवाओं व युद्ध में विकलांग हो गये सैनिकों तथा उनके आश्रित परिवारजनों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिये धन संग्रह करना है। इसके बाद सैनिक कल्याण कार्यालय के स्टॉफ ने टोकन, फ्लैग्स, कार स्टीगर, लापेल पिन्स सभी सरकारी कार्यालयों व औद्योगिक संगठनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थानों, स्कूल कॉलेज, हरकी पैड़ी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला सूचना कार्यालय, सिटी मजिस्टेट ऑफिस, प्राधिकरण कार्यालय सभी में वितरित कर धन संग्रह किया। डीएम ऑफिस में नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह रावत, नायब सूबेदर संजय थाना, हवलदार हरीश जोशी सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।