न्यूज 127.
रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर अनैतिक कार्यों में लिप्त 10 महिलाओं को कोतवाली नगर पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए उनके विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 16-05-2024 को कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं आपस में झगड़ रहे हैं। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची व झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु वह एक दूसरे के साथ आमदा फसाद पर उतारू रही। रेलवे स्टेशन के आसपास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए पैसा मांगने का काम करती हैं वह अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्त रहती हैं। शांति भंग होने का अंदेशा देख पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम-
उ0नि0 अनीता शर्मा
म0का0 434 राजरानी
म0हो0गा जोगेन्द्र कौर
म0हो0गा गीता
म0हो0गा गुडडी