न्यूज 127.
रात्रि में संदिग्ध अवस्था में चोरी की योजना बनाते तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक कटर, एक पलाश और पेचकश बराकद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा रात्रि में चैकिंग के निर्देश दिये गए हैं। इसी के तहत प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों को संघन चैकिंग हेतु लगाया गया। आदेश के अनुपालन में प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी मय चेतक कर्म0गण द्वारा दिनांक 15-16-05-2024 की रात्रि में दौराने चैकिंग संदिग्ध अवस्था में तीन व्यक्ति मेहराज पुत्र सुल्तान खान निवासी गोरी पट्टी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, लव कुश शर्मा पुत्र दिवाकर शर्मा निवासी नवीनगर थाना लहरपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश और कामरान पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मोहल्ला विजय नगर थाना जाफराबाद दिल्ली को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में उनके पास से चोरी में इस्तेमाल किये जाने के लिए कटर, पलाश व पेचकस बरामद हुआ। तीनों को पुलिस ने जाटलेश्वर मंदिर शिव मंदिर के सामने ट्रक यूनियन स्टैंड ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 435/2024 धारा 401 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी बाजार उप नि0 आशीष नेगी
2-हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र
3-का0514 मनोज डोभाल