न्यूज 127.
फर्जी आनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में देहरादून पुलिस ने एक और Travel agency संचालक को गिरफ्तार किया है। अब तक फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में 3 Travel agency संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराने पर नोएडा की Travel agency “Explore Rahein travels” के संचालक को दून पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश क्षेत्र में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चार धाम यात्रा में आये यात्रियों की चैकिंग के दौरान दिनांक 22 मई 2024 को हैदराबाद से यात्रा पर आये 6 सदस्यीय यात्री दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को चैक करने पर वो फर्जी पाये गये, जिनमें कूटरचना कर तारिखों में हेर—फेर किया जाना प्रकाश में आया। जिसके सम्बंध में दल की एक महिला सदस्या प्रिया कुमारी सिंह निवासी मल्टी लक्जेरिया सिटी बोकारो झारखण्ड से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा हेतु कुल 6 लोगों का “Explore Rahein travels” F-7 ground floor, section-03, Noida, U.P से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था।
जिसके संबंध में उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी मोहित रोहिल्ला आदि से फोन के माध्यम से वार्ता की गई थी, जिनके द्वारा उनके 06 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 65 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि एक धाम यात्रा के लिये उन सभी का दिनांक 22 मई 2024 से 25 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।
यात्रियों के साथ हुई धोखधडी के सम्बंध में एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित Travel agency संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर दल की सदस्य प्रिया कुमारी सिंह, निवासी झारखण्ड़ की ओर से धोखाधडी के सम्बंध में दी गई तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धारा: 420, 468, 120 बी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित ट्रेवल एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों पर तत्काल एक टीम का गठन कर गैर प्रान्त रवाना किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी को संचालित करने वाले व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुए अभियुक्त सुनील सिंह पटवाल को दिनांक 23 मई 2024 को नोएडा से गिरफ्तार किया गया।





