दुष्कर्म पीड़िता ने खुले परिसर में दिया बच्चे को जन्म, शर्मसार हुई मानवता




Listen to this article

न्यूज 127.
मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला मेरठ से सामने आया है। यहां सरधना सीएचसी परिसर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुले परिसर में ही बच्चे को जन्म दिया। दुष्कर्म पीड़िता प्रसव पीड़ा से तड़फती रही लेकिन अस्पताल में मौजूद किसी कर्मचारी का दिल नहीं पसीजा। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

बताया जा रहा है कि थाना सरधना क्षेत्र के ही गांव की दुष्कर्म पीड़िता आठ माह की गर्भवती है। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सरधना सीएचसी में पहुंचे। यहां उस समय डयूटी पर तैनात चिकित्सक गायब मिले। जो स्टॉफ सीएचसी में था उसने भी दुष्कर्म पीड़िता के इलाज को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखायी। नतीजा यह हुआ कि दुष्कर्म पीड़िता ने प्रसव पीड़ा का दंश झेलते हुए खुले परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि बच्चा बच नहीं सका।

इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता की हालत देखते हुए सीएचसी में तैनात स्टॉफ की लापरवाही का विरोध किया। साथ ही इस बड़ी लापरवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। बताया जा रहा है कि रात में जिन डॉक्टरों की इमरजेंसी में डयूटी थी वह मौके पर नहीं थे। मामले में सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।