वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर SSP ने करायी कार्रवाई, 8 हुड़दंगी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने कड़ा सन्देश देते हुए कहा कि हुड़दंगियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। काशीपुर क्षेत्र में जुलूस निकालने, आतिशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने स्वयं संज्ञान लिया था। जिसके बाद पुलिस ने 12 युवकों को चिन्हित किया।

पुलिस के मुताबिक 27.05.2024 को काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने, आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों वायरल हुई, जिस का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को चिन्हित किया गया।

घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और चिन्हित किये गये युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। युवकों को भविष्य के लिये सख्त हिदायत दी गयी तथा 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर रिहा किया गया। भविष्य में भी उपद्रव करने और माहौल खराब करने वालों के विरूद्व जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रउफ पुत्र शहबुददीन निवासी मौ0 खालसा थाना काशीपुर, अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान, अनस पुत्र राहत अली खान, साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन, सुभान पुत्र युसूफ, फैसल आलम पुत्र परवेज आलम, अयान अली पुत्र मौ0 अकरम, वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन हैं।