न्यूज 127.
हरिद्वार की ओर जा रहे कार सवार चार लोग आग में जलकर जिंदा ही मर गए। यह हादसा मेरठ में कांवड यात्रा मार्ग पर थाना जानी क्षेत्र में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग में जले लोगों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिली। कार में एक बच्चे के भी होने की आशंका जतायी जा रही है।

प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सेंट्रो कार थी जो सीएनजी से चल रही थी। आशंका है कि सीएनजी लीक होने की वजह से आग लगी जिसमें कार सवार लोगों को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी। अभी शवों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। कार का नंबर दिल्ली का बताया जा रहा है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी।