गैर समुदाय का युवक युवती को लेकर हुआ फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा




Listen to this article

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गैर समुदाय का लड़का लेकर फरार हो गया। परिजनों ने अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं मामला पता चलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के नसीरपुर खुर्द ऊर्फ चांनचक गाँव में मंगलवार की देर शाम एक हिन्दू समुदाय की किशोरी का गैर समुदाय के युवक ने बहला फुसलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। सूचना मिलते हैं मौके पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और चौकी प्रभारी फेरूपुर सुधांशु कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझाबुझा कर शांत किया।

मामला दो समुदाय से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दानिश और उसके साथी सरफराज के विरुद्ध युवती के अपहरण का मामला दर्ज कर किया। साथ ही पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर अपहरण कर्ताओं का सहयोग करने पर अरशद, नौशाद और शमशाद के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र तोमर ने बताया कि हमने पुलिस से युवती को सही सलामत बरामद करने की तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग टीम रवाना की गई हैं, जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।