हरिद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रैन बोगी में बच्चे का जन्म, जीआरपी ने प्रसव पी​ड़िता को पहुंचाई मदद




Listen to this article

न्यूज127
हरिद्वार जीआरपी ने एक जनरल बोगी में सफर कर रही प्रसव पीड़िता की मदद करके सराहनीय कार्य किया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह की कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के चलते महिला और उसके नवजात को समय पर उपचार मिल पाया। हालांकि जीआरपी के पहुंचने से पूर्व महिला ने रेल की बोगी में नवजात को जन्म दे दिया था। स्टेशन मास्टर व समाज के अन्य लोगों ने जीआरपी के इस कार्य की प्रशंसा की।


हरिद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर ने शाम करीब 17.30 बजे जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह को सूचना दी कि ट्रेन सं0-04374 देहरादून –सहारनपुर पैसेंजर में एक महिला यात्री प्रसव पीड़ा में है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीआरपी महिला पुलिस टीम व आरपीएफ टीम के साथ त्वरित प्ले0फार्म नं0-5 पर लक्सर छोर की तरफ पंहुचे। जीआरपी के मुताबिक तीसरे जनरल कोच में एक महिला जो प्रसव पीड़ा में सीट पर लेटी हुई थी। जिसके साथ उसके पति मौ नजीर व छोटे बच्चे थे। जो काफी परेशानी में थे। महिला प्रसव पीडा के कारण कराह रही थी। कुछ क्षणों उपरान्त महिला कर्मचारी गणों के द्वारा इस महिला को चैक किया गया तो पाया कि महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया है, महिला व नवजात शिशु को तुरन्त ही चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

जिससे कि जच्चा व बच्चा का जीवन बचाया जा सके। इस नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल रेलवे चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व 108 को सूचना दी गयी आवश्यक मदद मागीं गयी। सूचना पर कुछ ही समय के पश्चात रेलवे चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व 108 की टीम मौके पर पंहुची। जिनके द्वारा महिला व नवजात शिशु को उचित प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय ले जाने हेतु अवगत कराया। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मगणो के द्वारा मौजूद नर्सिगं स्टाफ के दिशा निर्देशन में ट्रैन के जनरल कोच से सकुशल सावधानी पूर्वक महिला व नवजात शिशु को अलग से सुराक्षात्मक उपाये करते हुए उतार कर स्टैचर के माध्य़म से सर्रकुलेटिंग एरिया में खड़ी 108 एम्बुलेन्स मे शिफ्ट किया गया। महिला – नवजात शिशु व उसके पति को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया जो सकुशल है। जीआरपी व आरपीएफ की टीम के द्वारा मौके पर की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला व नवजात शिशु को यात्री सुरक्षा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत उत्कृष्ट उदाहरण मानते हुए महिला के पति व मौजूद यात्रियों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना की गयी है।

नाम-पता पीड़िता यात्री-फातिमा पत्नी मौ0 नजीर नि0 रशोली बाजार बाराबंकी उ0प्र0

पुलिस टीम जीआरपीः-
01 थानाध्यक्ष अनुज सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
02 अ0उप0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार
03 हे.का. श्यामदास थाना जीआरपी हरिद्वार
04 हे.का. कुलदीप सिंह थाना जीआरपी हरिद्वार
05 का0 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार