न्यूज 127.
सिडकुल क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की सरेराह चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाकर कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान अंशिका यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंशिका यहां सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी। सिडकुल थाना क्षेत्र में ही वह किराये का कमरा लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से कुछ देर पहले भी वह युवक अंशिका के साथ घूमता देखा गया। लोगों का कहना है कि दोनों पैदल ही बात करते हुए जा रहे थे, इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और युवक ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। युवती को तडफता छोड़ आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस युवती को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोहर भंडारी का कहना है कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
सिरफिरे आशिक ने सरेराह चाकू से रेत दी प्रेमिका की गर्दन




