पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों की भीड़ जुटी, कोर्ट में पेश करने निकली पुलिस




Listen to this article


हरिद्वार-27 जनवरी
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का मेडिकल करा लिया गया है। रोशनाबाद सीएमओ के पास के एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस की टीम कुंवर प्रणव सिंह को लेकर कोर्ट के लिए निकल चुकी है। जहां उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोर्ट परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों का बड़ी संख्या में जमाबड़ा लगा हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग और मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। देहरादून पुलिस ने देर रात कुंवर प्रणव को हिरासत में लिया और रानीपुर कोतवाली ले जाया गया। जहां रात भर पुलिस कस्टडी में रखा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।