दिल्ली की युवती को शादी का झांसा देकर हरिद्वार के होटल में किया दुष्कर्म




Listen to this article

न्यूज 127.
सोशल मीडिया पर अंजान युवक से दोस्ती करनी दिल्ली की युवती को जीवन भर का दर्द दे गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे अपने पास बुलाया और यहां हरिद्वार के एक होटल में उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।

युवती को प्यार में धोखे का अहसास उस वक्त हुआ जब आरोपी युवक ने शारीरिक संबंध होने के बाद युवती से बात करनी बंद कर दी। यहां तक कि उसने युवती का मोबाइल फोन भी ब्लॉक कर दिया।

पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। जिसके बाद ​दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की जीरो एफआईआर दर्ज कर हरिद्वार पुलिस को भेज दी। अब हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक युवती की ओर से दर्ज करायी गई जीरो एफआईआर में आरोप है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म किया गया। युवती दिल्ली के लिबासपुर क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि युवती को हरिद्वार बुलाकर उससे पूछताछ के बाद बयान दर्ज किये जाएंगे।

दर्ज शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी अनुज नाम के युवक से फेसबुक पर 16 मार्च 2025 को जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ी तो फोन पर संपर्क शुरू हो गया। इस बीच अनुज ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी का झांसा दिया। उसे 19 अप्रैल को हरिद्वार आने के लिए कहा गया। जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ मुजफ्फरनगर पहुंची। यहां आरोपी अनुज अपनी बुआ के लड़के के साथ पहले से मौजूद था।

पीड़िता का आरोप है कि दोनों उन्हें कार से लेकर हरिद्वार पहुंचे। जहां एक होटल में दो कमरे बुक किये गए। अनुज ने उसकी छोटी बहन को बहका फुसलाकर दूसरे कमरे में भेज दिया। उसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों बहनों को वापस मुजफ्फरनगर छोड़ दिया। उसके बाद अनुज ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दसवीं पास है पीड़िता
पुलिस में ​दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता 10वीं पास है। बीती 16 मार्च को उसकी फेसबुक पर अनुज नाम के लड़के से बातचीत शुरू हुई थी। उसके दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे। आरोप है कि अनुज ने युवती से वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। अनुज ने हरिद्वार घूमने के लिए बुलाया। जहां वह मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर मिला। वहां से वह कार में लेकर हरिद्वार आया।