अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने एक नशा तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। जिस कार से वह अवैध चरस लेकर जा रहा था उस कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने बताया कि नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने चेकिेंग के दौरान नहर पटरी से मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी नजीबाबाद, जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसकी कार से 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। आरोपी वर्तमान में पुरोला, उत्तराखंड में रह रहा है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष नेगी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कां0721 महेन्द्र तोमर, कां0699 दिनेश कुमार और ANTF से उप निरीक्षक रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील मौजूद रहे।