लक्सर में मिट्टी से लदे डंपर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत




Listen to this article

लक्सर।
लक्सर क्षेत्र में खानपुर–पुरकाजी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिट्टी से लदे एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक युवक की पहचान ऋषभ के रूप में हुई है, जो गोवर्धनपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारते हुए युवक को रौंद दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।