सामान से लदे ट्रक में लगी आग से मचा हड़कंप




Listen to this article

योगेश कुमार.
हरिद्वार। सलेमपुर
क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक दोपहर में जिला मुख्यालाय रोशनाबाद के समीप सलेमपुर में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली कंपनी के गोदाम के बाहर खड़े ट्रक में अचानक आग लगी।

आसपास के लोगों के सूचना देने पर सिडकुल स्थित दमकल केंद्र से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। सीएफओ नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते की दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।