न्यूज 127. हरिद्वार।
रानीपुर विधानसभा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के रंग में रंगी दिखाई दी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम औरंगाबाद से नवोदय नगर तक भव्य एकता मार्च निकाला। देशभक्ति से सराबोर एकता मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एकता मार्च में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “देश को मजबूत बनाने के लिए एकता, संगठन और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हर नागरिक का संकल्प होना चाहिए।” रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरदार पटेल की दी हुई राष्ट्रीय एकता की विरासत को मजबूत करना हर देशवासी का कर्तव्य है। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। सड़कें ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के नारों से गूंज उठीं और माहौल में उत्साह व देशभक्ति का रंग घुल गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बिमलेश देवी, ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, नीरज प्रधान, प्रतिनिधि चमन चौहान, अरविन्द चौहान, विनित जौली, उमेश पाठक, चेयरमैन अनिल चौहान, पार्षद विनीत चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी अतुल वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता को और सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।



