न्यूज 127.
हरिद्वार के ग्राम सराय में हाथियों का एक झुंड सुबह-सुबह अचानक गांव में पहुंच गया। गांव के तनवीर मलिक के घर के पास पहुंचे हाथियों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने इस पर मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली और कहा कि शायद गजराज चाय पीने आए थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के ग्राम सराय में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह करीब 5:30 बजे पांच हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि यह झुंड ग्राम प्रधान मनीष की बैठक के पास तक पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह दल कुछ देर तक गांव में टहलता रहा और फिर तनवीर मालिक के घर के पास जाकर रूक गया। स्थानीय लोगों ने मज़ाक में कहा कि हाथी सुबह की चाय पीने आए थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस ले जाया गया। सौभाग्य से इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगल क्षेत्रों में हाथियों की गतिविधि बढ़ी है, जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
सुबह की चाय पीने गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड, मचा हड़कंप



