धर्मेंद्र भट्ट।
होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिसकर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया और सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की गई.
इस दौरान जनता की ओर से पुलिस का स्वागत भी किया गया. होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत रायसी, सुल्तानपुर, कस्बा,भीकमपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह त्यौहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाये। शांति व्यवस्था भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।