न्यूज 127.
देर रात मंगलौर में एक चाय की दुकान में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग का रूप इतना विकराल था कि वह तेजी से बढ़ता दिखायी दे रहा था। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर यूनिट के तत्परता से अन्य दुकानों में आग फैलने से बचाई गई।
देर रात फायर यूनिट मंगलौर को प्राप्त सूचना केआधार पर फायर यूनिट मंगलौर/ थाना मंगलौर पुलिस तत्काल घटनास्थल लडोरा रोड मंगलोर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग उक्त स्थान पर एक चाय की दुकान में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका आग से दुकान में काफी सारा सामान जल गया था, दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई है, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई दुकान स्वामी मुस्तफिक निवासी मंगलौर स्वयं मौके पर मौजूद था।
आग लगने के कारणों एवं नुकसान संबंधी विवरण की जांच की जा रही है कोतवाली मंगलौर का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा फायर यूनिट की तत्काल कार्रवाई रिस्पांस टाइम से आसपास की लाखों की संपत्ति को जलने से बचाया गया।
घटनास्थल पर गई फायर यूनिट टीम में लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन अमित वर्मा और कोतवाली मंगलौर की पुलिस टीम मौजूद रही।
देर रात चाय की दुकान में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप



