चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। बिरला पुल पर अचानक एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग में जलकर कार पूरी तरह नष्ट हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार पति पत्नी समय रहते कार से उतर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक अंकित गर्ग अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार से किसी काम से हरिद्वार से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही वह बिरला पुल पर पहुंचे अचानक उन्हें कार में कुछ जलने की बू आई, कार रोककर उन्होंने देखा तो कार के बोनट के अंदर से धुआं निकल रहा था। इससे पहले कि वह कुछ समझते कार के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देखकर तुरंत कार में सवार उनकी पत्नी और बेटी भी बाहर निकल आयी, देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय से नीचे उतर गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।