हरिद्वार के एक होटल मालिक की स्वादिष्ट खीर भी धरी रह गई, देखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के व्यापारियों का हाल बेहाल हो चुका है। उनकी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। कुंभ पर्व में कारोबार में चार चांद लगने की उम्मीद दम तोड़ गई है। ऐसा ही हाल हरिद्वार रेलवे स्टेशन के ठीक सामने गुरूनानक वैष्णव भोजनालय में देखने को मिला। होटल मालिक ने ग्राहकों के आने की खुशी में स्वादिष्ट खीर तैयार कराई। दोपहर तक ग्राहकों की उम्मीद की। लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। भोजनालय तक कोई ग्राहक नहीं पहुंचा। जी हां हरिद्वार के तमाम कारोबारियों का कमोवेश यही हाल है।


कुंभ काल में शनिवार को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार के कारोबारियों के चेहरे खिले हुए थे। कोरोना काल के बाद से हरिद्वार के सभी कारोबार बुरी तरह से चौपट है। लेकिन व्यापारियों को कुंभ को लेकर बड़ी आस लगी थी। कारोबारियों को लगा कि कुंभ पर्व उनकी सभी तकलीफ हर लेगा। लेकिन हुआ ठीक इसके उलटा। कुंभ को लेकर सरकार की एसओपी आ गई। कोरोना के संक्रमण ने कुंभ पर्व की रौनक को छीन लिया। व्यापारियों को निराशा हाथ लगी। लेकिन स्नान पर्व पर लगी उम्मीदे भी दम तोड़ गई। शनिवार को हरिद्वार के सभी दुकानदार खाली हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे। देवपुरा से लेकर शिवमूर्ति तक कोई स्नानार्थी दिखाई नही दिया। आप खुद हरिद्वार का हाल देख सकते है। व्यापारी रो रहे है लेकिन अब आंसू भी सूख गए।आप खुद देख सकते है कि हरकी पैड़ी पर आस्थाना श्रद्धालुओं की भीड़ है। लेकिन हरिद्वार के दुकानदारों पर पहुंचने के तमाम रास्ते बंद है। जिसके चलते दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में खाली बैठे है।