गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों का ट्रक पलटा, एक की मौत












Listen to this article

न्यूज 127.
ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रक में कांवडियां सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस ओर राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में 15 कांवड़ियां सवार बताए गए हैं। चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।