दो बेटियों को लेकर जान देने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस बनी तीन जिंदगियों की ढाल




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस की सजगता व त्वरित कार्यवाही तीन मासूम जिंदगियों की ढाल बनकर सामने आयी है। हरिद्वार पुलिस की तत्परता से एक महिला जो अपनी दो बेटियों को लेकर हरिद्वार सुसाइड करने पहुंची पुलिस ने बचा लिया। इसके लिए पुलिस की 6 टीमें बनायी गई और सभी को सही सलामत रेस्क्यू किया गया।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक 17.08.2025 की रात्रि लगभग 12:30 बजे कंट्रोल रूम से कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने पति से विवाद के चलते देहरादून से अपनी दो बच्चियों सहित हरकी पैड़ी हरिद्वार आ गई है और पति को फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 टीमें गठित कीं, जिनमें 04 टीमों को ग्राउंड पर तथा 02 टीमों को कंट्रोल टीम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला व बच्चियों की तलाश हेतु लगाया गया। लगातार अथक प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने महिला व उसकी बच्चियों को अपर रोड से घाट की ओर जाते हुए देखा और समय रहते मौके पर पहुँचकर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसके उपरांत महिला के पति को बुलाकर महिला व उसके पति की चौकी हरकी पैड़ी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द किया गया। हरिद्वार पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से एक परिवार को बड़ी अनहोनी से बचाया जा सका जिस पर उसके पति द्वारा हरिद्वार पुलिस की पुलिस कार्रवाई करने पर उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया गया।