न्यूज127
सरेराह युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा प्राथमिक उपचार कराया। जबकि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मोड की है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक सिटी कंट्रोल रूम ने सूचना दी की एक व्यक्ति पर अन्य युवक रानीपुर मोड़ पर चाकू से हमला कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल चेतक कर्मचारी गण मौके पर गए। जिस व्यक्ति को चाकू लगा था उसका नाम चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू पुत्र स्वर्गीय रामचरण निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार को उपचार हेतू जिला अस्पताल भेजा गया। चाकू से हमला करने वाले युवक का नाम कमल यादव पुत्र राजपाल सिंह यादव को हिरासत में ले लिया गया। पता चला कि आरोपी युवक एंकर फैक्ट्री सिडकुल में काम करता है। पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाया गया आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
युवक पर सरेराह चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी दबोचा

