न्यूज 127.
आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्यासी शिप्रा सैनी ने उत्तरी हरिद्वार, मोती बाजार, अपर रोड, वार्ड नंबर 4 खड़खड़ी वार्ड पार्षद प्रत्याशी गीता देवी, वार्ड नंबर 6 भीमगोडा पार्षद प्रत्याशी रितु गिरी के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।

मेयर प्रत्याशी पति व जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। कहा कि पार्टी की काम और बदलाव की राजनीति करती है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को पार्टी की नीतियों ओर घोषणा पत्र से भी अवगत कराया गया।

वार्ड नंबर 53 विष्णु लोक कॉलोनी में मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी और पार्षद प्रत्याशी सुनीता साहू के लिए जिलाध्यक्ष ने जनसंपर्क कर वोट देने की अपील जनता से की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान बताया कि कैसे दिल्ली में महिलाओं को आम आदमी पार्टी द्वारा सुविधा दी जा रही है। कहा कि हरिद्वार में विगत 21 माह से पार्टी मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जो काम की राजनीति कर रही थी उसका प्रभाव क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। लोग पार्टी की नीतियों से खुश होकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।
कहा कि सभी जानते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में कार्य करके दिखा रही है। जनता का आशीर्वाद मिला तो हम हरिद्वार निगम बोर्ड में भी काम करके दिखाएंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।