न्यूज127
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना पिरान कलियर व एन्टी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग युनिट हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र मे गेस्ट हाऊस की आड में चल रहे जिस्म फरोशी मे 05 महिलाओं व 04 पुरुषों को गिरफ्तार कर 03 नाबालिक को मुक्त कराया गया था। इस सम्बन्ध में दिनाक 2.03.2025 को वादी मुकदमा उ0नि0 राखी रावत द्वारा थाना स्तानीय पर मु0अ0सं0 77/2025 अन्तर्गत धारा 144,64 बीएनएस व 3/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 3/4/16/17 पोक्सो अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया था।
विवेचना में एक अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद के सम्भावित स्थानों में दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक 31.03.2025 को नोटिस अन्तर्गत धारा -55 BNSS थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 77/2025 अन्तर्गत धारा 144,64 बीएनएस व 3/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 3/4/16/17 पोक्सों में अभियुक्त सद्दाम पुत्र मुस्तफा निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र-28 वर्ष,को उसके घर से दबोचा गया।
नाम पता वांछित अभियुक्त-
सद्दाम पुत्र मुस्तफा निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- का0 सुनील चौहान