मामा के साथ बाइक पर जा रहे भांजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत




Listen to this article

नवीन
हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर पम्प के पास हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जगजीतपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपने भांजे के साथ बाइक से वापस घर की ओर जा रहा था, तभी लक्सर की ओर जा रहे एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें घायल बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक बच्चे की उम्र करीब 13 साल बतायी गई है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जब उन्हें मासूम लव की मौत की खबर लगी तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।