हादसे में चली गई युवक की जान, शव सड़क पर रखकर लोगों ने लगाया जाम




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कुचल कर मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने उसका शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार समर गार्डन निवासी आफताब (30) अपनी ससुराल माधवपुरम से वापस घर लौट रहा था। वापस लौटते समय एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आफताब ट्राली के नीचे आकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। आफताब की एक्सीडेंट में मौत की सूचना जब उसके परिजनों को पता चली तो उसके घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि आफताब का साला की भी ईद के दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।