न्यूज 127.
मेरठ में हाइवे पर उस वक्त हादसा हो गया जब कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की बड़ी कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। कांवड़ में करंट उतरने से चार कांवड़ियां झुलस गए। इन सभी को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गई है।
जानकारी के अनुसार ये सभी कांवड़ियां दिल्ली के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों से बात कर उन्हें समझाने में जुट गया। एसपी सिटी का कहना है कि सभी घायल सुरक्षित हैं, उनका इलाज किया जा रहा है।