नवीन चौहान.
यूपी के लखीमपुर खीरी से शिक्षकों को यात्रा पर लेकर आ रही एक स्कूल बस हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चिड़ियापुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 27/5/23 को श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चिंडियापुर चैक पोस्ट के पास लखीमपुर खीरी से आई शिक्षक यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
चिड़ियापुर पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल जयदेव और पीआरडी बालकराम द्वारा तुरंत बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला गया।
कुछ शिक्षकों को थोड़ी बहुत मामूली चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है। बस में सवार समस्त शिक्षकों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।
- हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में 14वीं प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों खतरे में, कक्षा पांच तक के बच्चों की छुटटी
- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक ही कैंप में 32 मानचित्रों किए स्वीकृत
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना



