गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध अभियुक्त कनखल पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कनखल थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमरदीप बताया गया है।

पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2021 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार द्वारा अभियुक्त गण अमरदीप पुत्र नैन सिंह, बादल पुत्र नैन सिंह निवासीगण शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर, अंकुर कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम नरेला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर जो समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं भारतीय दंड विधान 45 के अध्याय 16 /17/ 22 में वर्णित के अपराधों को करने में अभ्यस्त अपराधी होने के कारण जिला मजिस्ट्रेट से गैंग चार्ट अनुमोदन के बाद मुकदमा अपराध संख्या 323 /21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था।

जिसकी विवेचना वर्तमान में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत द्वारा संपादित की जा रही थी। दौरान विवेचना वांछित चल रहे अभियुक्त अमरदीप उपरोक्त दिनांक 26-3 -2021 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कनखल के आदेशानुसार नियुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमरदीप पुत्र नैन सिंह निवासी जगजीतपुर को राजा गार्डन जगजीतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत 2-उप 0नि 0 खेमेंद्र गंगवार 3-कॉन्स्टेबल 1421 पप्पू कश्यप 4-कॉन्स्टेबल 407 सत्येंद्र