नाबालिक युवती के अपहरण का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिक युवती के अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया। पुलिस प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।

थाना सहसपुर पुलिस के मुताबिक 18/09/2024 को वादी निवासी सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी, जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के लडके पर उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जाने का शक है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई।

मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से दिनाँक 19/11/2024 को हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त साहिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।