नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिक युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो भी वायरल कर दी थी।

कोतवाली विकासनगर पुलिस के मुताबिक 04/11/24 को विकासनगर निवासी एक महिला द्वारा थाना विकासनगर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रिहान पुत्र मनान निवासी भोजेवाला, बेहट, सहारनपुर द्वारा उनकी नाबालिक बहन उम्र- 16 वर्ष को मिलने के लिए विकासनगर बुलाया गया तथा उनकी बहन को राम चौपाटी होटल/रेस्टोरेंट विकासनगर में ले जाकर नशीला पानी पिलाकर, चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोप है कि इस दौरान अभियुक्त रिहान द्वारा उनकी बहन की सहमती के बिना उसके अश्लील फोटो व विडियो बनायी गई तथा पुनः सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया गया। उनकी बहन के द्वारा इन्कार करने पर रिहान द्वारा उसकी अश्लील फोटो वारयल कर दी।

प्राप्त प्रार्थना के आधार पर थाना विकासनगर में अभियुक्त रिहान के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -328/376/506/354(c) भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनाँक 04/11/2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रिहान पुत्र मनान को कलसिया चौक सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।