haridwar में 32 संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई से हड़कंप, एसएसपी की मुहिम




Listen to this article


दीपक चौहान
हरिद्वार नगर क्षेत्र में 32 संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जुर्माने की कार्रवाई की तथा 8000 का संयोजन शुल्क वसूल किया। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हरिद्वार जनपद के एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर पुलिस बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में संजीदगी दिखा रही है। समस्त थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस की टीमें घर—घर पहुंच रही है। पुलिस दरवाजे खटखटा रही और संदिग्धों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 26 मई को नगर कोतवाली क्षेत्र में 342 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिनमें 32 संदिग्ध पाए जाने पर आठ हजार का संयोजन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से संदिग्ध व्यक्तियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर गली मोहल्लों में जाकर सत्यापन की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया हुआ है। चार धाम यात्रा तथा गंगा दशहरा मेला एवं कांवड़ मेला के दृष्टिगत सत्यापन की कार्यवाही आकस्मिक रूप से लगातार जारी रहेगी।