शूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
अभिनेता अक्षय कुमार को शूटिंग के दौरान उस वक्त चोट लग गई जब वे अपनी आने वाली फिल्म Housefull 5 की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, जिस वक्त ये हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर अचानक से कुछ चीजें उनके ऊपर गिर गई, जिसकी वजह से अक्षय कुमार घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की आंख में चोट आई हैं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, अक्षय को ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है।
“हाउसफुल 5” में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, समेत कई बड़े सितारे होंगे. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं, ये 6 जून 2025 को रिलीज होने के लिए प्रस्तावित है।